ब्राह्मण टोला में लगा 200 केवीए का नया ट्रांसफार्मर
चितरपुर प्रखंड अन्तर्गत सुकरीगढ़ा पंचायत के ब्राह्मण
टोला में बुधवार को 200 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। जिसमे मुख्य अतिथि रामगढ़ जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो व विशिष्ठ अतिथि जिला पार्षद सदस्य गोपाल चौधरी ने विधिवत फीता काटकर उदघाटन किये।इस दौरान जिप अध्यक्ष ने बताया कि पिछले कुछ दिनों पूर्व सुकरीगढ़ा पंचायत के ब्राह्मण टोला में लगा ट्रांसफार्मर जल जाने से ग्रामीणों के बीच काफी परेशानी हो रही थी। वहीं छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने में भी परेशानी हो रही थी। इसलिए बिजली विभाग के पदाधिकारियों से बात कर नया ट्रांसफार्मर ग्रामीणों को उपलब्ध कराया गया। मौके पे समाजसेवी दिलीप प्रसाद ने कहां की 3-4 दिनों से लगातार सुकरीगढ़ा पंचायत में अंधेरा छाया हुआ था। संध्या होते ही पंचायत में अंधेरा पसर जाता था। ऐसे में ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। सप्लाई पानी जो की बिजली से ही पूर्ति होती हैं ऐसे में सप्लाई पानी भी ग्रामीणों तक नहीं पहुंच पा रहीं थी इन सभी समस्याओं को देखने के बाद में रामगढ़ जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो व जिला पार्षद सदस्य गोपाल चौधरी को बिजली के समस्या से अवगत करवाया फल स्वरूप उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए।बिजली विभाग के पदाधिकारियों से बात कर नया ट्रांसफार्मर ग्रामीणों को उपलब्ध कराया।
मौके पे दिलीप प्रसाद, कालीचरण वर्मा,मेवालाल प्रसाद, रूपेश प्रसाद,विशुन प्रसाद, रमेश वर्मा, मनोज कुमार, दिनेश प्रसाद, जमुना प्रसाद, राजू प्रसाद, मिटकू महतो,दिनेश महतो, आदि लोग मौजूद थे।