हजारीबाग:कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत कंचनपुर काली माता मंदिर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कटकमसांडी प्रखंड के बैठक प्रखंड मंत्री अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक का संचालन प्रखंड मंत्री आकाश मेहता ने किया बैठक को संबोधित करते हुए बजरंगदल के जिला संयोजक प्रशांत सिंह ने संगठन के उद्देश्य एवं विस्तार के महत्व पर कार्यकर्ताओं को बताया। आगामी कार्यक्रम 8 अक्टूबर रांची में भव्य हिंदू सम्मेलन में भारी से भारी संख्या में हिंदू युवाओं को चलने के लिए आवाहन किया।
वही बैठक में उपस्थित रहे बजरंग दल जिला संयोजक प्रशांत सिंह एवं जिला सहसंयोजक जय सोनी जी जिला सुरक्षा प्रमुख उमेश गुप्ता ने कार्यकर्ताओं में उर्जा भरते हुए कहा बजरंग दल आज है हिंदुओं के लिए आस्था का केंद्र बिंदु बन चुका है। हम सभी ऐसे महान संगठन के घटक बन चुके हैं जिसका निर्माण ही राम जी के कार्यों के लिए हुआ है। वही बजरंग दल के आगामी कार्यक्रम 14 अगस्त अखंड भारत संकल्प दिवस गांव कस्बों तक मनाने का निर्णय लिया, बजरंग दल साहसिक यात्रा जम्मू के पुंछ जिला 19 अगस्त 2023 को जाने के लिए कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए कहा हमें भारत सीमा के बॉर्डर पर खड़े जवानों के शौर्य पराक्रम को देखने के लिए बूढ़ा अमरनाथ चट्टानी की यात्रा अवश्य जानी चाहिए और इस बार 300 से अधिक नौजवान बजरंग दल के नेतृत्व में जम्मू के पुंछ जिला जा रहे हैं। वही बजरंग दल के स्थापना दिवस 8 अक्टूबर को बजरंग दल झारखंड प्रांत के द्वारा आहूत रांची में आयोजित हिंदू महासम्मेलन में जाने के लिए कार्यकर्ताओं को आवाहन करते हुए बताया राम भक्तों के शहर हजारीबाग से हजारों की संख्या में राम भक्त इस बार बजरंग दल के साथ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल झारखंड के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चलेंगे।
जिला संयोजक ने संगठन का विस्तार करते हुए कार्यकर्ताओं का नियम दायित्व पर घोषणा की जिसमें कंचनपुर पंचायत अध्यक्ष महेश कुशवाहा जी पंचायत मंत्री धीरज कुशवाहा जी पंचायत संयोजक विशाल कुमार जी बरगड़ा पंचायत संयोजक ऋतिक मिश्रा जी लुपुंग पंचायत के मिलन प्रमुख राहुल जी गदोखर पंचायत के संयोजक लक्की यादव जी, इत्यादि विभिन्न दायित्व की घोषणा की गई।
इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे बजरंग दल प्रखंड सह संयोजक शिव चौरसिया जी प्रखंड उपाध्यक्ष जगत किशोर प्रसाद जी प्रखंड मंत्री आकाश मेहता जी लुपुंग पंचायत संयोजक रूपेश राणा जी प्रखंड विधार्थी प्रमुख रौशन ठाकुर जी प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख दीपक गुप्ता भोला कुशवाहा जी विक्रम ठाकुर शशि यादव चंदन मेहता बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।