•छात्रों के सुविधा के लिए लाइब्रेरी को हाईटेक और मॉडल बनाया गया है:गौतम महतो
रामगढ़।आज दिनांक 17 जुलाई 2023 को रामगढ़ कॉलेज के समीप पी एम स्टडी लाइब्रेरी का उद्घाटन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड प्रांत के एसएफडी प्रमुख गौतम कुमार महतो रामगढ़ जिला एएसएफडी प्रमुख सुदीप कुमार महतो ने संयुक्त रुप से फिता काटा कर और मां सरस्वती का पूजा अर्चना कर लाइब्रेरी का प्रारंभ किया गौतम कुमार महतो ने कहा कि रामगढ़ जिला का यह पहला निजी लाइब्रेरी है जो इतना हाईटेक और मॉडल रूप से बनाया गया है जो रामगढ़ के छात्रों को पढ़ाई करने में बहुत ही सुविधाजनक है लाइबेरी के मालीक शुभम कुमार ने जिस प्रकार रामगढ़ के छात्रों को ऐसा व्यवस्था देने का सोचा इसके लिए इनको बहुत-बहुत धन्यवाद
उद्घाटन में उपस्थित रामगढ़ के छात्र मनीष कुमार प्रदीप कुमार महेश सुधीर प्रकाश राहुल किशोर खेमलाल महतो,विजय महतो, शंकर महतो,राजीव महतो,विवेक, राजेश आशा कुमारी, विनीता कुमारी, पुजा कुमारी , संगीता कुमारी, पुजा सुनीता, राजेश महतो आदी उपस्थिति है,