place Current Pin : 822114
Loading...


स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्व नगर मंत्री हिमांशु श्रीवास्तव ने क्या बोलो-------------

location_on Ramgarh access_time 10-Jul-23, 12:57 AM

👁 186 | toll 34



Anonymous
Public

आज 9 जुलाई को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामगढ़ नगर 75वें स्थापना दिवस सह राष्ट्रीय छात्र दिवस अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया। जिसमें मुख्य रुप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के झारखंड प्रांत के एस एफ डी प्रमुख गौतम कुमार महतो, जिला प्रमखु प्रो सुधीर कुमार, पूर्व नगर मंत्री हिमांशु श्रीवास्तव,जिला संगठन मंत्री विक्रम राठौर उपस्थित हुए। प्रो सुधीर कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का 75 वर्ष हो गया है।लगातार छात्र और समाज के विभिन्न समस्याओं का समाधान करते हुए आगे बढ़ रहे हैं और आज राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा रही है। हिमांशु श्रीवस्तव ने कहे की विद्यार्थी परिषद ज्ञान, शील ,एकता के मूल मंत्र पर काम करती विद्यार्थी परिषद के संबंध में विचार व्यक्त किये। कहा कि परिषद हमेशा छात्र हित, समाज हित और राष्ट्र हित के लिए कार्य करता है और इसी संकल्प के साथ वर्ष 1949 में परिषद की स्थापना की गई थी। सुधीर कुमार ने नगर इकाई का घोषणा किया जिसमें नगर अधक्ष्य डॉ.आशीष कुमार, नगर मंत्री शिवम आर्यन सिंह, नगर उपाधक्ष्य सुरज कुमार, नगर सह मंत्री क्रमस तन्वी सिंह, रॉकी कुमार, राहुल रजक, रीना कुमारी, कार्यालय मंत्री जितेंद्र महतो, कार्यालय सह मंत्री अक्षय कुमार, शोशल मीडिया प्रभारी राहुल कुमार, सह प्रभारी राज विश्वकर्मा, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख बबली कुमारी,सह राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख लक्ष्मी कुमारी,एस एफ डी संयोजक संदीप कुमार, सह एस एफ डी संयोजक अंशु अग्रवाल, एस एफ एस संयोजक गुलाबी कुमारी, सह एस एफ एस संयोजक रिया कुमारी, कोष प्रमुख प्रो नीलिमा झा, सह कोष प्रमुख खुशी कुमारी, खेल प्रमुख सुदेश कुमार, सह खेल प्रमुख रंजन प्रजापति, छात्रावास प्रमुख विश्वजित कुमार, सह छात्रावास प्रमुख राहुल महतो, कोचिंग प्रमुख पंकज कुमार, सह कोचिंग प्रमुख शिवम कुमार, टी एस भी पी प्रमुख आदित्य राज, सह टी एस भी पी स्वेता कुमारी, प्लस टू प्रमुख धीरज गुप्ता, सह प्लस टू प्रमुख रूपेश कुमार, नगर कार्यकारणी सदस्य क्रमश लक्ष्मी कुमारी, विकाश कुमार, धीरज कुमार, सरिता कुमारी, पूजा कुमारी, विशेष आमंत्रित सदस्य क्रमश भूमि सिंह, यश वर्मा, रुचिका कुमारी, सुरज ठाकुर राजेश मुंडा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे



Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play