उच्च शिक्षा की ज्योत जलाने वाले पुरोधा थे रिखु बाबू : सुजीत सिन्हा
गोला(रामगढ़):
माँ छिन्नमस्ता इंटर कॉलेज गोला के संस्थापक सचिव स्व. रिखेश्वर प्रसाद सिन्हा उर्फ रिखु बाबू की पुण्यतिथि मंगलवार (18अप्रैल) को महाविद्यालय परिसर में मनाई गई। उनके पौत्र सह् कॉलेज के सचिव सुजीत सिन्हा ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य भोला महथा, वरीय व्याख्याता आशीष कुमार मिश्रा, प्रभात कुमार, संजीव कुमार सिन्हा, महरु रजवार एवं दिलीप रजवार मौजूद थे।
◆उच्च शिक्षा का ज्योत जलाने वाले पुरोधा थे स्व. रिखु बाबू : सुजीत सिन्हा
पुलिस इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत्ति के पश्चात उनका एक हीं लक्ष्य था कि किस तरह से इस पिछड़े हुए क्षेत्र में उच्च शिक्षा को बढ़ावा दिया जा सके । इसी प्रयास के तहत उन्होंने अपने निजी मकान में हीं माँ छिन्नमस्ता कॉलेज की नींव रखी बाद में 2004 में इसे माँ छिन्नमस्ता इंटर कॉलेज का नया नाम दिया गया। उनके पौत्र ने बताया कि उन्होंने जीवन पर्यन्त गरीब मेधावी छात्र/छात्राओं को काफी सहयोग किया। वो जिस थाने में पदस्थापित रहे वहाँ के शैक्षणिक संस्थानों को स्थापित करने या करवाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसका उदाहरण निरसा( धनबाद) और झुमरीतिलैया(कोडरमा) है। निःशुल्क शिक्षा के प्रति वे कृतसंकल्प थे, इसलिए उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के अनेकों छात्र/छात्राओं को आर्थिक मदद देकर उनके शिक्षा रुपी रथ को रुकने नहीं दिया।