रामगढ़। रामगढ़ ज़िले में रोज़ कहीं न कहीं महिलाओं के साथ हिंसा और प्रताड़ना की घटनायें घटित हो रही हैं जो गम्भीर चिंता का विषय है।संतोष महतो ने प्रेस बयान जारी कर दो प्रमुख घटनाओं के विषय में कहा जिसमें पहली घटना है कि-रजरप्पा थाना क्षेत्र के जनियामारा गाँव में एक नाबालिग बच्ची के साथ जो सामूहिक बलात्कार की घटना हुई है, इस घटना ने ज़िले के मर्यादा को और ज़िले की पुलिस प्रशासन व्यवस्था को शर्मसार कर दिया है।इस घटना में शामिल आरोपियों को अविलम्ब गिरफ़्तार कर कड़ी करवाई हो नहीं तो सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने के लिए विवश होंगे।रामगढ़ पुलिस प्रशासन उद्योगपतियों के चमचागिरी करने और उनको कोयला बालू आपूर्ति कराने में व्यस्त है।पूरा ज़िला प्रशासन दिन रात कोयला तस्करों से वसूली करने में लगा हुआ है।साथ ही साथ दूसरी घटना के बारे में उन्होंने कहा कि-पिछले शनिवार को आजसु पार्टी के नेता चंदर महतो के शादीशुदा और बाल बच्चेदार भतीजे विकास महतो पिता दशरथ महतो ने अपने गाँव की ही गरीब परिवार की लड़की के साथ मारपीट की और जबरन माँग में सिंदूर डाल दिया और किसी को बताने पर जान से मार देने की धमकी भी दी।इस मामले में गोला के प्रमुख जलेश्वर महतो की अगुवाई में गाँव के रसूखदार लोगों की पंचायत भी बैठी थी जिसमें चंदर महतो की माँ ने गाली गलौज और दबंगई करके सबको भगा दिया था और लड़की को अंजाम भुगतने की धमकी भी दी।इस घटना की सूचना पीड़ित परिवार ने संतोष महतो को दिया तब त्वरित ज़िम्मेदारी समझते हुए संतोष महतो ने इस मामले में पिड़िता के परिवार को उनकी सुरक्षा के लिए निश्चिंत रहने को कहा साथ ही साथ परिवार को आश्वस्त किया कि इस मामले में वे किसी भी पार्टी के बड़े से बड़े नेता से भिड़ने के लिए तैयार हैं।परिवार को न्याय दिलाने के लिए उन्होंने गोला थाना प्रभारी सिद्धांत कुमार और रामगढ़ एसडीपीओ किशोर रजक जी से भी बात की और इस मामले को गम्भीरता से लेने का आग्रह किया है।हर हाल में दोषियों पर कारवाई होगी इसके लिए दोनो ने उन्हें आश्वस्त भी किया है।लेकिन पुलिस प्रशासन की ज़रूरत है कि वो और मुस्तैद होकर अपनी ज़िम्मेदारी निभाए ताकि इस तरह की घटनायें बंद हों।