गोला(रामगढ़):आज दिनांक 14/03/2023 को गोला प्रखंड के बरियातु पंचायत के बड़की कोया गाँव में ग्राम पंचायत की ज़रूरी बैठक हुई।कल रात को बड़की कोया गाँव की घटना है कि गाँव की ही लड़की पिंकी कुमारी पिता धर्मनाथ महतो रात से ही ग़ायब थी।काफ़ी खोज बिन के बाद भी जब पता नहीं चला तो परिवार ने आस पास के गावों में भी जान परिचय के लोगों को सूचना दी।बाद में पता चला कि उसका प्रेम प्रसंग गाँव के ही लड़के अवधेश कुमार महतो पिता दिनेश महतो से विगत तीन वर्षों से चल रहा था और लड़के ने लड़की को मोबाइल भी ख़रीद कर दिया था ।नंबर पर सम्पर्क करने पर लड़की लड़के के घर पायी गयी और डाँट फटकार करने पर लड़के लड़की ने प्रेम प्रसंग की बात स्वीकार कर ली और शादी करने की बात कही। इसी को लेकर गाँव में बुद्धिजीवी लोगों की बैठक रखी गयी जिसमें गाँव के सभी प्रमुख लोग उपस्थित रहे।मुख्य रूप से झारखण्ड पार्टी के नेता संतोष कुमार महतो,क्षेत्र के ज़िला परिषद जलेश्वर महतो,मारंगमरचा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सुभाष महतो मंगल सिंह,रामचरण महतो,बिनोद प्रजापति,विवेक कुमार,धिरन कुमार,प्रदीप कुमार,तारो महतो,राजेश महतो,श्रवण कुमार,झूबर महतो,अर्जुन प्रजापति संतोष कुमार,सुनील ल,महानंद टेकलाल,रिकेश सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
सर्व सम्मति से लड़के और लड़की के परिजनों ने शादी कराने की बात को स्वीकार किया और महादेव मंदिर में ही तुरंत शादी की तैयारी की गयी। विधि विधान से मंदिर परिसर में ही दोनो की शादी करा दी गयी। उपस्थित सभी लोगों ने आशीर्वाद देकर मामले को सुखद परिणाम देने में अपनी सहभागिता दी।