एनडीए गठबंधन के कार्यकताओं ने गाजे-बाजे के साथ मनाया होली।
रामगढ़। रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव का आज मतगणना था।सुबह से ही सभी विधायक प्रत्याशी मतगणना स्थल पर जमे हुए थे।कुल 18 प्रत्याशी मैदान में थे।
सबसे कड़ी मुकाबला एनडीए प्रत्याशी सुनिता चौधरी और यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो के बीच में था। दोनो के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा था। मतगणना से पहले दोनों दल के प्रत्याशी और कार्यकर्ता अपने अपने जीत का दावा कर रहे थे।
आज 2 मार्च को मतगणना के दिन मतगणना के बाद एनडीए प्रत्याशी सुनिता चौधरी कुल 115595 मत और यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो को कुल 93653 मत प्राप्त हुआ। सुनिता चौधरी ने बजरंग महतो महतो को 21942 वोट से किया पराजित।
सुनिता चौधरी की जीत के बाद एनडीए गठबंधन का होली
मतगणना पूरी होने के बाद एनडीए गठबंधन प्रत्याशी सुनिता चौधरी की जीत के बाद रामगढ़ जिला के एनडीए गठबंधन के कार्यकताओं ने होली मनाया।गाजे बाजे के साथ निकाला विजय जुलूस।