गोला(रामगढ़):सोसोकला गाँव के जागरूक युवाओं ने झारखण्ड पार्टी के विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी संतोष कुमार महतो से सम्पर्क किया और पार्टी के विचार धारा और चुनावी मुद्दों से प्रभावित होकर पार्टी से जुड़ने की बात कही।इसी क्रम में आज सोसोकला पहुँच कर झापा प्रत्याशी संतोष कुमार महतो और पार्टी के अध्यक्ष अजित कुमार,उपाध्यक्ष एलेस्टर बोदरा,प्रधान महासचिव अशोक भगत ने नीता देवी(पूर्व उप मुखिया),राय समाज के मुनाफ़ राय,दिलशाद राय,तौफ़ीक़ राय,इमरान हुसैन राय,हाशिम राय,हैदर राय,दियानत राय,शाहिल राय,ग़ुलाम मोहम्मद राय,हकीम राय,राजू महतो,प्रेमचंद महतो,राहुल चौधरी,डेमु महतो,चामु मुण्डा,गुलाब रविदास,अभय भूषण मुण्डा,टिंकु कुमार,बदरू राय,कुंदन पाहन,गुल्फ़ाम राय,सुभाष महतो,सुमन रविदास,जियाउल्लाह अंसारी एवं अन्य ग्रामीणों को माला पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलायी।नीता देवी ने कहा कि रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में पार्टी के अहम मुद्दों और रामगढ़ के मूलभूत समस्याओं यानि शिक्षा,रोज़गार, स्वास्थ्य सहित सभी मुद्दों से प्रभावित होकर पार्टी में जुड़ रहे हैं और जनजागरणके माध्यम से चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे।मुनाफ़ राय ने कहा कि आज तक विधानसभा के इतिहास में विकास के ग़ुब्बारे ही दिखाकर लोगों से वोट लिया गया है लेकिन यहाँ के छात्र बुनियादी शिक्षा सहित उच्च शिक्षा के लिए हज़ारीबाग़,बोकारो और राँची जाने को मजबूर हैं।छोटी बड़ी बीमारियों के लिए आज भी रामगढ़ ज़िला पूरी तरह से रिम्स पर आश्रित है।ज़िले में स्वास्थ्य सेवाओं का घोर अभाव है हर दस में आठ दुर्घटनाओं में लोगों की मृत्यु हो जाती है वजह सिर्फ़ और सिर्फ़ यहाँ उचित इलाज न होना है।तमाम छोटे बड़े उद्योगों के मकड़जाल रामगढ़ में हैं लेकिन यहाँ के लोगों को रोज़गार और नौकरी करने के लिए दूसरे राज्यों में पलायन करना मजबूरी है।
सभी ग्रामीणों ने झारखण्ड पार्टी को इस बार प्रचण्ड बहुमत से जीताने की बात कही साथ ही पिछले विधायकों के ख़िलाफ़ वादाखिलाफ़ी करने और क्षेत्र में भय भूख भ्रष्टाचार फैलाने के अलावा कुछ नहीं किया है।स्वार्थ में डूबे हुए नेता अब रामगढ़ की जनता की नहीं चाहिए बल्कि सकारात्मक,विकासात्मक और रचनात्मक नीति निर्माण के लिए संकल्पित युवा शिक्षित नेता चाहिए जो कि सिर्फ़ संतोष कुमार महतो दिखायी देते हैं।विगत दस सालों से निःस्वार्थ भाव से क्षेत्र में शिक्षा रोज़गार और सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं और युवाओं किसानों मज़दूरों के हक़ और सुविधाओं के लिए लगातार आंदोलन और संघर्ष कर रहे हैं!झारखण्ड पार्टी की इस उपचुनाव में जीत निश्चित है।