गोला(रामगढ़):गोला प्रखंड के कुम्हरदगा संग्रामपुर , सरलाकला ,हुल्लू, मुरुडीह ,टांडिल बिसा ,पतरातु में डोर टू डोर जनसंपर्क करते महागठबंधन प्रत्याशी बजरंग महतो साथ ही कहा की रामगढ़ विधानसभा की आप सभी तामाम जनता ने माननीय पुर्व विधायक ममता देवी को 5 साल के लिए चुना था लेकिन षडयंत्र के तहत उन्हे जेल भेजने का काम किया गया ओर 3 साल में ही उनकी सदस्यता रद्द कराने का काम किया ये चुनाव जनबल और धनबल का चुनाव न्याय और अन्याय का चुनाव है हमेशा से ये लोग झारखण्ड को बेंचेने का काम किया है आजसू सता में रहकर सिर्फ मलाई खाने का काम किया युवाओं को दारू मुर्गा खिलाकर बेरोजगार करने का काम किया है जब पेयजल मंत्री रहते हुए 80 इंजीनियर की बहाली में 78 बाहरी व दो झारखंडी को देने का काम किया जब आजसू भाजपा की सरकार थी तो 1985 लागू कर दिए ओबीसी 27% आरक्षण को 14% कर दिया लेकिन हमारी सरकार आई तो 1932 विधानसभा से पारित करने का किया ओबीसी आरक्षण 14%से फिर 27% करने का काम किया गया सरकार आपके द्वार के माध्यम से हर घर वृद्धा पेंशन देने का काम किया जबकि पूर्व में पेंशन के लिए दर दर की ठोकरें खाते थे हमारी हेमन्त सोरेन की सरकार ने पंचायत में पहुंचकर पेंशन दिलाने का काम किया गया इसी लिए आने वाले 27 फरवरी को क्रम संख्या एक में हाथ छाप पर बटन दबाकर भारी से भारी मतों से विजय दिलाने का अपिल किए ।