रामगढ़। रामगढ़ उपचुनाव महागठबंधन प्रत्याशी बजरंग महतो ने गोला प्रखंड के पुरबडीह सिंगासराय बरवाटांड़ में डोर टू डोर जनसंपर्क कर आने वाले 27 फरवरी को क्रम संख्या एक हाथ छाप में बटन दबाकर कर भारी मतों से विजय दिलाने की अपिल किए ग्रामीणों ने कहा की हमलोग पांच साल के लिए पूर्व विधायक ममता देवी को चुना था लेकिन षडयंत्र के तहत उनकी सदस्यता रद्द कराने का काम किया जिनका जवाब अपने मतदान के माध्यम से देने का काम करेंगे मौके पर उपस्थित थे मौके पर अमर उपाध्याय अजीत करमाली सम्भू महतो सुरेश रविदास आदित्य कुमार अनूप कुमार मिथलेश कुमार दुलाल कुमार कारू मुंडा प्रकाश रंजीत साहित कई लोग शामिल थे।
रामगढ़ विकास नगर में किया जनसंपर्क
रामगढ़ विकास नगर में महागठबंधन प्रत्याशी बजरंग महतो ने रात्रि चौपाल के माध्यम से डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान किए साथ ही 27 फरवरी को होने वाले उपचुनाव में क्रम संख्या 01 हाथ छाप में बटन दबाकर भारी मतों से विजय दिलाने का अपील किए।