गोला।गोला प्रखंड के कुसुमडीह गांव में दर्जनों लोगो आजसू पार्टी छोड़ के कांग्रेस में शामिल हुए महागठबंधन प्रत्याशी बजरंग महतो ने कांग्रेस का पट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल किए और पार्टी में स्वागत किए और बोले की आपलोगो के आने से पार्टी में काफ़ी मजबूती मिलेगी आशा करते हैं की मजबूती के साथ आने वाले 27 फरवरी को उपचुनाव में क्रम संख्या एक में हाथ छाप पर भारी मतों से विजय दिलाने का काम करेंगे ये लोग हुए शामिल भंदु नायक विजय नायक प्रदीप नायक रंजीत नायक मोहम्मद आदिल मोहम्मद अयूब मोहम्मद युसूफ संजय नायक विकास कुमार अकबर अली मजार अंसारी सुकर नायक लखन बेदिया बबलू दीपक आनंद नायक सुशील आदि हुए शामिल साथ ही जिसमें ग्रामीणों ने कहा कि आजसू पार्टी में सिर्फ दारू मुर्गा का पार्टी बनकर रह गई है युवाओं को 15 वर्षो तक ठगने व टोपी पहनाने का काम किया है उनका कोई नीति सिद्धांत नहीं है कांग्रेस पार्टी का नीति सिद्धांत को देखते हुए हम लोगों ने आस्था व्यक्त किया और कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संतोष सोनी गोला पश्चिमी मंडल अध्यक्ष गुलाम सरवर गोला मध्य मंडल अध्यक्ष लखेश्वर महतो लालू समाजसेवी शंकर करमाली मेहता मुरली अजीत करमाली माणिक पटेल कमलेश महतो गौरीशंकर महतो मुकेश महतो संतोष महतो साहित कई लोग शामिल थे!