गोला। गोला प्रखंड के कमता गांव के दर्जनों लोगो ने आजसू पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए महागठबंधन प्रत्याशी बजरंग महतो ने माला व कांग्रेस पार्टी का पट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल किए राजकुमार करमाली रवि मुंडा शिवा करमाली बिरसा मुंडा पवन साहू साहू प्रमोद साहू राजन साहू सूरज मुंडा परमेश्वर साहू शिबू साहू बिगन साव राजेंद्र साहू मुंडा अनिल साहू चेतभानु करमाली मिथिलेश करमाली निर्मल करमाली राजू करमाली राजू करमाली नागेश्वर करमाली पिंटू मुंडा मंटू साव राजेश साहू बबलू साहू मुकेश महतो शैलेश महतो लखीचंद साहू बबलू साहू लखीचरण महतो आदि लोगो ने पार्टी में शामिल हुए शामिल होने पर बजरंग महतो ने बधाई और शुभकामनाएं दिए साथ ही कहा की पार्टी में आप सभी युवाओं को आने से पार्टी में मजबूती होगी और मजबूत तरीके से आने वाले 27 फरवरी को कांग्रेस के हाथ छाप में बटन दबाकर कर भारी मतों से विजय दिलाने का काम करेंगे जिससे मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन । के हाथो को मजबूत करने का काम करेंगे सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्य का भरपूर तरीके से ग्रामीणों को लाभ दिलाने का काम करेंगे जिसमें मुख्य रूप से शामिल थे समाजसेवी भोला कुमार दांगी जी मनोज करमाली जी गौरीशंकर महतो कमलेश कुमार महतो माणिक पटेल साहित कई लोग शामिल थे!