रामगढ़।रामगढ़ विधानसभा दोहाकातु मरार में महागठबंधन प्रत्याशी बजरंग महतो ने डोर टू डोर जनसंपर्क किए साथ ही आने वाले 27 फरवरी को हाथ छाप में बटन दबाकर भारी मतों से विजय दिलाने की अपिल किए ग्रामीणों ने फूल माला पहना कर और बुके देकर शुभकामनाएं दिए साथ ही ग्रामीणों ने बहुत अफसोस जताया कि पूर्व विधायक ममता देवी हमेशा क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती थी वो रामगढ़ की सामान्य घर से निकलकर विधायक बनी गरीबों शोषितों की आवाज बनी और हमेशा रामगढ़ की जनता के लिए हक आधिकार दिलाने को लेकर विधानसभा पटल में आवाज उठाती रही 3 साल में क्षेत्र में शांति का माहौल रहा सभी ग्रामीण शांतिपूर्ण तरीका से अपना जीवन यापन कर रहे थे जो विपक्षियों देखा नही गई उन्हे षडयंत्र के तहत फंसाया गया और जेल भेजने का काम किया गया बजरंग जी आप हौसला बुलंद रखिए हम सभी ग्रामीण आपके साथ है 27 फरवरी को उन्हे मतदान के माध्यम से जवाब देने का काम करेंगे !