आग लगने से घर जला
तारडीह दरभंगा। मंगलवार को बिसहथ बथिया पंचायत के वार्ड 3 में आग लगने से मो मसीउल्लाह का घर जल गया। इस अगलगी में जहां घर जलकर राख हो गई वही एक गाय और उसका बछडा भी झुलस गये।अग्निकांड में हजारों की संपत्ति जलकर खाक हो गई ।वही घायल मसिउल्ला का मनीगाछी पीएससी पर इलाज के लिए ले जाया गया। घटना की सूचना अंचलाधिकारी को देकर आर्थिक सहायता की मांग की गई है।