मिथिला में प्रतिभा की कमी नहीं : पप्पू सिंह
।।फीता काट किक्रेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन।।
तारडीह दरभंगा। देवना गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत मंगलवार को हुआ।टूर्नामेंट का उद्घाटन फीता काटकर अलीनगर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने किया।पहले दिन के मैच में गंगापुर तथा कठहारा के बीच हुई। रोमांचक मैच में गंगापुर की टीम विजय हुई।इस दौरान संजय सिंह ने कहा मिथिला के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है,कमी तो है बस उन्हें सही प्लेटफार्म देने की।ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं की प्रतिभा को अगर सही मायने में दिशा मिलती है तो राज्य एवं देश का नाम रोशन होगा।इसके लिए सरकार को ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने के लिए कार्य करनी चाहिए। इस दौरान राजा खरवार के अनिल यादव देवना के प्रवीण यादव उर्फ चौधरी, राजीव कुमार, भागवत पासवान के साथ ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट (अमित कुमार)