हजारीबाग। रविवार को गौरांग सेवा फाउंडेशन और हरे कृष्ण कम्युनिटी हजारीबाग द्वारा
भव्य नगर संकीर्तन निकाला गया।नगर संकीर्तन इंद्रपुरी से शुरू होकर झंडा चौक में राधा कृष्ण की भव्य आरती करने के पश्चात समापन हुआ। इस नगर संकीर्तन में सैकड़ों की संख्या में कृष्ण भक्त शामिल हुए। संकीर्तन में सभी भक्त झूमते नजर आए।सैकड़ों की संख्या में शामिल होकर कृष्ण भक्तों ने हरे राम हरे कृष्णा का गीत गाकर झूमने लगे। श्री श्री राधा मदन मोहन मंदिर जो कदमा में बन रहा है वहां भगवान को प्रकट कराने की यह तैयारी चल रही है भगवान को प्रकट होने से पहले उनके असीम भक्त एवं सेवकों को तैयार कराना होगा। श्याम रजवास दास, उत्तानपाद प्रभु, लग्नेश प्रभु, सत्यम प्रभु, उज्जवल प्रभु, अंकित प्रभु, बंटू प्रभु, रविंद्र प्रभु, आदित्य प्रभु,दीपक प्रभु,शिसुपाल प्रभु,अनिल प्रभु सहित माताएं एवं सैकड़ों भक्त शामिल थे।