■ केंद्रों में पंजीकृत 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को घर-घर जाकर उपलब्ध कराया जाएगा पोषाहार
रामगढ़: जिले में ठंड की परिस्थिति एवं शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा के द्वारा रामगढ़ जिला अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन 3 से 6 वर्ष तक के बच्चो के लिए 8 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश पूर्व में दिया गया था। वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर उपायुक्त के निर्देश पर अब जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए संचालन 15 जनवरी तक बंद रहेगा। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को नियमित रूप से पूरक पोषाहार का वितरण सेविका व सहायिकाओं के द्वारा उनके घरों तक किया जाएगा। गौरतलब हो कि इस दौरान लाभार्थियों के लिए निर्धारित सभी क्रियाकलाप पूर्व की तरह ही आंगनवाड़ी केंद्रों में संचालित रहेंगे एवं आंगनवाड़ी सेविका व सहायिका आंगनवाड़ी केंद्रों में उपस्थित रहकर अपने कार्यों का निर्वहन करेंगी।