स्वाँग। आईईएल थाना से 25 मीटर की दूरी पर अहले सुबह एक मोटरसाइकिल व कोयला लदे साइकिल में जोरदार भिड़ंत हो गई। परंतु हैरत की बात यह है कि घटना से आईईएल पुलिस बिलकुल ही बेखबर है। घटना के बाद ना तो साइकिल सवार का पता है ना मोटरसाइकिल सवार का और तो और कोयला सहित साइकिल व मोटरसाइकिल दोनों घटनास्थल से नदारद हैं। वहीं घटना स्थल पर कुछ मात्रा में कोयला व गाड़ी का नम्बर प्लेट JH02AP 5530 सहित गाड़ी के क्षतिग्रस्त कलपुर्जे मिले हैं जिससे पता चलता है कि घटना में गंभीर चोटें आई होंगी। बताया जाता है कि करमाटांड़ की ओंर से तेज रफ्तार में आ रही मोटरसाइकिल और गोमिया से करमाटांड़ की ओंर जा रहे कोयला सवार की आईईएल थाना के पास जोरदार टक्कर हुई थी। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि जोरदार टक्कर की घटना में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसका कोई पता नहीं चल सका है।वहीं थाना के पास हुई घटना और थाना में किसी को नहीं है कोई जानकारी। इस संबंध में आईईएल थाना प्रभारी यमुना चौधरी ने बताया कि किसी प्रकार का कोई मामला थाने तक नहीं पहुंचा है।