■टॉप तीन में राहुल कुमार, नेहाल कुशवाहा एवं श्वेता कुमारी शामिल हैं।
रिपोर्ट:दानिश पटेल
गोला(रामगढ़)। आई टी आई गोला में दिनांक 5 जनवरी को क्विज प्रतियोगिता में टॉप तीन में किसान हाई स्कूल डभातू के तीन विद्यार्थी राहुल कुमार, नेहाल कुशवाहा एवं श्वेता कुमारी ने अपना पैर जमाया। विभिन्न विद्यालयों से कुल 110 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में शामिल हुए थे। टॉप 10 में भी तीन बच्चे सपना कुमारी, आशा कुमारी एवं निशा कुमारी ने स्थान पाया। किसान हाई स्कूल से कुल 40 बच्चों ने भाग लिया था। प्रथम तीन टॉपरों को नकद एक हजार,पांच सौ एवं तीन सौ रुपये के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शेष सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनेश्वर महतो, कैलाश महतो, टेकलाल महतो, नीहार रंजन, शांति कुमारी, चन्द्रदेव महतो, रूपचन्द महतो, सन्दीप कुमार, राजेश दास, दीपनाथ महतो, परमेश्वर करमाली आदि ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।