युवाओं के प्रेरणास्त्रोत हैं स्वामी विवेकानंद:गौतम महतो
भुरकुंडा/रामगढ़ः मंगलवार को अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् भुरकुण्डा जुबली महाविद्यायल में स्वामी विवेकानंद की 158वीं जयंती को मनाया। गौतम कुमार महतो व अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के पदाधिकारियों एव छात्र छात्रा ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।इस अवसर पर विभाग संयोजन गौतम कुमार महतो ने कहा स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणास्त्रोत हैं।उनका जीवन एक दर्शन है। स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात कर व्यक्ति उत्कर्ष को प्राप्त करता है। उनके कहे कथन उठो जागो और तब तक नहीं रुको जब तक मंजिल पा न लो सदैव व्यक्ति में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। उनके कृतित्व का वैश्विक प्रभाव ही है हम उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाते हैं। इस अवसर पर शसिकंत सिंह नगर मंत्री मनिष पासवान पूजा कुमारी, अंजलि कुमारी ,लब्लि कुमारी,अमन कुमार,हिमंसू,राणा,शिवम कुमार,विकाश कुमार अंकित कुमार,सोनू कुमार,मौनु कुमार
उपस्थित थे।