रजरप्पा (रामगढ़) : जिला के रजरप्पा में स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां छिन्मस्तिका मंदिर रजरप्पा में सोमवार एकादशी के दिन राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सपरिवार पूजा करने पहुंचे।
दोपहर बाद 1:45 बजे मंदिर परिसर क्षेत्र में पहुंचने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जिला पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया। इसके बाद जिला की उपायुक्त माधवी मिश्रा और एसपी पीयूष पांडे ने मुख्यमंत्री का बुके प्रदान कर स्वागत किया।
इसके बाद मुख्यमंत्री अपने परिवार सहित मंदिर पहुंचकर विधिवत रूप से पूजा अर्चना किया। मंदिर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूजा-अर्चना असेस पंडा, असीम पंडा, शुभाशीष पंडा, लोकेश पंडा ने विधिवत रूप से कराया। मुख्यमंत्री जी माता की पूजा अर्चना के बाद मंदिर में भगवान शिव पर नारियल चढ़ाया। मंदिर के पुजारियों द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके परिवार के लोगों को रक्षा सूत्र बांधा गया।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर रामगढ़ से रजरप्पा मंदिर तक दिखी सुरक्षा व्यवस्था
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सड़क मार्ग से अपने परिवार के साथ माता छिन्नमस्तिका की पूजा अर्चना करने रजरप्पा पहुंचे। रामगढ़ जिला में चुट्टुपालु से लेकर रजरप्पा मंदिर तक सड़क पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। प्रत्येक चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात थी। सुरक्षा व्यवस्था रामगढ़ के एसडीपीओ, मुख्यालय डीएसपी और पतरातू के एसडीपीओ देख रहे थे। रामगढ़ एसडीओ जावेद हुसैन पूरी व्यवस्था की निगरानी कर रहे थे।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा माता के दरबार इस क्षेत्र में मेरी जन्मस्थली भी है। आज परिजनों का आशीर्वाद लेकर नये वर्ष की शुरुआत किया है। मां छिन्न मस्तिष्का की कृपा से राज्य सुख-शांति और समृद्धि और बढ़े। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ उनके पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन, माता रूबी सोरेन और पत्नि कल्पना सोरेन सहित आदि शामिल थे।