रामगढ़ःझारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज यानी 2 जनवरी को रजरप्पा आएंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम अपने परिजनों के साथ दोपहर 1 बजे के करीब रजरप्पा आएंगे। जिसके बाद माँ छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर रविवार को रामगढ़ डीसी माधवी मिश्रा एवं एसपी पीयूष पांडेय ने रजरप्पा स्टेडियम का निरीक्षण किया हैं। वही रजरप्पा मन्दिर न्यास समिति के द्वारा भी सीएम के स्वागत के लिए विशेष तैयारी की गई है।