■गोला थाना क्षेत्र के सरला और कोया गांव के युवक के समूह के बीच गाना बजाने को लेकर हुआ झगड़ा
रिपोर्टः दानिश पटेल
रामगढ़। जिला के दुलमी प्रखंड के होहद स्थित भैरवी जलाशय में नए साल 2023 के जश्न और पिकनिक मनाने गए दो गुटों में जमकर विवाद और मारपीट हो गया। आधे घंटे तक चली मारपीट और विवाद में भैरवी जलाशय में रामगढ़ जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे सैकड़ों की संख्या में पिकनिक मनाने पहुंचे सैलानियों में भी कुछ देर के लिए भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मारपीट पिकनिक मनाने पहुँचे गोला थाना क्षेत्र के सरला और कोया गांव के युवक के समूह के बीच हो गया। दोनों युवक की टोली डीजे साउंड लेकर पहुँची हुई थी। इसी दौरान गाना बजाने को लेकर विवाद होने लगा। विवाद इतना बड़ा की मारपीट में तब्दील हो गया जिससे एक युवक को सर में गंभीर चोट लगी है।