गोला(रामगढ़): रामगढ़ एसपी के निर्देश पर जिले के गोला थाना के समक्ष बुधवार की शाम गोला थाना प्रभारी सिद्धांत के नेतृत्व में पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान गोला पुलिस द्वारा रामगढ़-बोकार राजमार्ग से गुजरने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों की बारीकी से जांचपड़ताल की गई। विशेषकर चार पहिया वाहनों को रोककर उनके डिक्की की जांच की गई। चेकिंग अभियान में गोला थाना के पुलिस बल के शामिल थे।