■ सैकड़ों की संख्या में शामिल होकर झूम उठे भक्त
■तुलसी माता श्री कृष्ण को अति प्रिय है:श्याम ब्रज विलास दास
■इस महीना में तुलसी महारानी का पूजा करने से भगवान श्री कृष्ण अति प्रसन्न होते हैं: श्याम ब्रज विलास दास
रिपोर्ट:दानिश पटेल
हजारीबाग। इस्कॉन हजारीबाग के द्वारा तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर 25 दिसंबर दिन रविवार को भव्य नगर संकीर्तन निकाला गया। भव्य नगर संकीर्तन कर्जन ग्राउंड से शुरू होकर न्यू बस स्टैंड में तुलसी महारानी का आरती करने के पश्चात समापन हुआ। इस नगर संकीर्तन में सैकड़ों की संख्या में कृष्ण भक्त शामिल हुए। संकीर्तन में सभी भक्त झूमते नजर आए और लोगों को तुलसी के महत्व के बारे में बताया। संकीर्तन के निकलने से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। इस्कॉन हजारीबाग के प्रभारी श्याम ब्रज विलास दास प्रभु ने तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर बताया कि यह मार्गशीर्ष महीना स्वयं कृष्ण का महीना हैं, भगवान श्री कृष्ण ने इसी महीना में भागवत गीता सुनाया था, इस महीना में कोई भी व्यक्ति कुछ अच्छे कार्य करता है तो उसको कई गुना आध्यात्मिक फल प्राप्त होता है है। तुलसी माता श्री कृष्ण को अति प्रिय है, इस महीना में तुलसी महारानी का पूजा करने से भगवान श्री कृष्ण अति प्रसन्न होते हैं। तुलसी पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से वहां पर आशुतोष प्रभु,उज्जवल प्रभु, अजीत प्रभु, अभिजीत प्रभु और माताएं एवं सैकड़ों भक्त शामिल थे।