भुरकुंडा (रामगढ़): पुलिस ने मंगलवार की शाम देशी कट्टा के साथ एक छात्र को हिरासत में लिया है। उसके दो अन्य साथियों को भी पकड़ा गया है। हथियार से साथ पकड़ा गया छात्र भुरकुंडा के श्री अग्रसेन स्कूल की 10वीं कक्षा का है। जानकारी के अनुसार छात्र को हथियार के साथ एक शिक्षक ने देख लिया। छात्र ने हथियार अपने स्कूल बैग में रखा था। स्कूल प्रबंधन ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने छात्र को हथियार सहित हिरासत में ले लिया। उसके दो साथियों को भी पूछताछ के लिए पकड़ा गया। उसके साथी दूसरे शैक्षणिक संस्थानों के बताये जा रहे हैं। मामले को लेकर फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। वहीं सूत्रों के अनुसार छात्र के दोनों साथियों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। छात्र के पास हथियार कहां से आया फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है।