गोला (रामगढ़)। जिला के गोला थाना क्षेत्र में फिर अपराधी चरित्र के लोग अपना सर उठाने लगे हैं। ऐसी हीं घटना की कड़ी में क्षेत्र के एक मुखिया सहित पाँच व्यवसायियों से अपराधियों ने रंगदारी की माँग की है।साथ ही साथ रंगदारी नहीं देने की स्थिति में जान से मारने की चेतावनी भी दी गई है। इस संबंध में हुप्पु पंचायत के मुखिया प्यारेलाल महतो सहित पाँचों व्यवसायियों द्वारा गोला थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। मुखिया प्यारेलाल महतो ने बताया कि मेरे मोबाइल पर 8961257941 पर व्हाट्सएप कॉल आया तथा कॉल करनेवाले ने दस लाख रुपये की रंगदारी की माँग की गई तथा उसके लिए अलग से पचास हजार रुपये की माँग की गई। मुखिया ने बताया कि फोन करनेवाला अपने आप को एक अपराधी गिरोह का सदस्य बताया। इसी नम्बर से चार अन्य व्यवसायियों को धमकी भरे कॉल आये। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि जल्द से जल्द अपराधियों को दबोच लिया जायेगा तथा वे पुलिस गिरफ्त में आ जाएंगे।