place Current Pin : 822114
Loading...


रामगढ़ के लिए रहा ऐतिहासिक दिन,रामगढ़ में बजरंग दल के द्वारा निकाला गया भव्य शौर्य यात्रा,रामभक्तो का उमड़ा जनसैलाब।

location_on रामगढ़ access_time 19-Dec-22, 08:21 AM

👁 559 | toll 343



Journalist Danish Patel check_circle -1.0 star
Public

■ राम सेतु शिला का रामगढ़ नगर भ्रमण कराया गया। ■जय श्री राम, वंदे मातरम, भारत माता की जय के उद्घोष से गुंजायमान हो उठा रामगढ़ रिपोर्ट:दानिश पटेल रामगढ़।विश्व हिंदू परिषद के युवा शाखा बजरंग दल रामगढ़ के तत्वाधान में दिनांक 18 दिसंबर 2022 को दोपहर 12:00 बजे रामगढ़ के फुटबॉल ग्राउंड में शौर्य यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सिद्धनाथ सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ग्राम विकास के अखिल भारतीय टोली के सदस्य है जो विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का विषय प्रवेश करते हुए विश्व हिंदू परिषद झारखंड प्रांत के सह मंत्री मनोज कुमार जी ने कह 1984 में श्री राम रथ यात्रा तथा उसके बाद पूरे भारत भर में घर घर से ₹1 निधि संग्रह किया गया था। हमारे रामगढ़ जिले से 25000 एवं पूरे झारखंड से 9 करोड़ रुपया इकट्ठा किया गया था। उन्होंने कहा बाबरी ढांचा विध्वंस के समय जिस प्रकार से जन आंदोलन कर बाबरी ढांचा को ढहा कर भारत माता के माथे के कलंक को मिटाने का काम किया था आज फिर से हिंदू समाज को घर घर से बजरंग दल के कार्यकर्ता बनने का आवाहन किया है जिससे क्षेत्र में हो रहे हैं जमीन जिहाद लव जिहाद धर्मांतरण इन सभी हिंदू विरोधी कार्यो पर अंकुश लगाया जा सके। कुछ दिन पहले जिले के गोला प्रखंड स्थित बेटचल कला गांव में घटी घटना के विषय में चर्चा की जिसमें उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले वहां के शिवलिंग को क्षतिग्रस्त किया गया और फिर कुछ दिन बाद हनुमान मंदिर जाने के रास्ते में एवं मंदिर के चारों ओर मंदिर के बगल के 2 कुएँ में गौ मांस फेंका गया। जिसके बाद वहां के हिंदू उग्र हो गए और वहां क्या स्थानीय प्रशासन के द्वारा एक असामाजिक तत्व को गिरफ्तार भी किया गया लेकिन 15 दिनों के भीतर उनका जमानत भी हो गया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सिद्धनाथ सिंह जी ने कहा श्री राम जन्मभूमि आंदोलन से समाज में जाति, पंथ, संप्रदाय जैसे समाज विध्वंसक विचारधारा में परिवर्तन आया है जिससे समरस समाज बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। उन्होंने कहा आज भी समाज विध्वंसक विचारधारा वाले समाज के द्वारा हिंदू को हिंदू से लड़ा कर समाज में दरार डालने का कार्य कर रही है, ऐसे तत्वों से सचेत रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा वर्तमान परिपेक्ष्य में हिंदुत्व एवं हिंदुत्व चिंतन अब समाज के बीच केंद्र बिंदु बन गया है, यह दृश्य आज के राजनीतिक पटल पर भी स्पष्ट दिखाई देती है। उन्होंने कहा झारखंड में ईसाइयों का मतान्तरण, इस्लाम की जिहादी गतिविधि एवं कम्युनिस्ट विचारधारा के नक्सलवाद के कारण हिंदू एवं हिंदुत्व को काफी क्षति पहुंच रही है। मयांमार के रोहिंग्या एवं बांग्लादेशी मुस्लिमों का घुसपैठ के कारण झारखंड सहित देश के अनेक राज्य के जिलों में आंतरिक सुरक्षा में खतरा बढ़ा है तथा जनसंख्या असंतुलन की स्थिति बनता जा रहा है। उन्होंने कहा देश, राष्ट्र, धर्म और संस्कृति के रक्षार्थ समस्त हिंदू जनमानस को हिंदू संस्कार में दृढ़ीकरण तथा सामाजिक जीवन में प्रमाणिकता के साथ व्यवहार में लाना आवश्यक है। उन्होंने कहा लगभग 500 साल तक का संघर्ष का परिणाम है भगवान पुरुषोत्तम श्री रामजी का भव्य मंदिर। उन्होंने कहा गौ माता , गंगा माता, भारत माता हमारी सनातन परंपरा की आत्मा है परंतु आज झारखंड में बैठे शीर्ष नेता के द्वारा गौतस्करी को नहीं रोकने का वक्तव्य देकर सनातन संस्कृति अवधारणा को अपमानित करने का काम किया है। उन्होंने कहा आज के जागृत हिंदू को अब हिंसा के बल पर दबाया अथवा सताया नहीं जा सकता। कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों के द्वारा श्री राम दरबार एवं भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पाअर्पण करके किया गया। साथ ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं, दुर्गा वाहिनी एवं मातृशक्ति की माताओं तथा बहनों के द्वारा श्री राम सेतु शीला को लेकर शौर्य यात्रा फुटबॉल मैदान से शुरू करते हुए रामगढ़ नगर भ्रमण कर पुनः फुटबॉल मैदान आकर समापन हुआ। इस शौर्य यात्रा मे रामगढ़ जिले के सभी प्रखंडों गोला चितरपुर दुलमी पतरातू मांडू के हजारों राम भक्त एवं मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की माताएं एवं बहने के द्वारा नगर भ्रमण किया गया। इस शौर्य यात्रा में जय श्री राम, वंदे मातरम्, भारत माता की जय, गौ हत्या बंद, हो लव जिहाद बंद हो, और धर्मांतरण बंद हो जैसी उद्घोष से पूरा रामगढ़ गूंज उठा, रामगढ़ के लिए आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक रहा। शोर्य यात्रा के दौरान सभी राम भक्तों, दुर्गा वाहिनी की माताओं बहनों के ऊपर पुष्प वर्षा की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिद्धनाथ सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ग्राम विकास के अखिल भारतीय टोली के सदस्य, तिलक राज मंगलम, विश्व हिंदू परिषद झारखंड प्रांत कार्याध्यक्ष,मनोज पोद्दार विश्व हिंदू परिषद झारखंड प्रांत सह मंत्री,चंद्र बहादुर सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रांची विभाग बौद्धिक टोली के सदस्य सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।



More from Journalist Danish Patel :

गोला मार्केटिंग कांप्लेक्स निर्माण को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में हुआ बैठक का आयोजन

location_on Ramgarh
access_time 23-May-25, 06:26 AM

समाजसेवी सह शिक्षक चंद्रशेखर महतो की बेटी की शादी समारोह में गोला आशिर्वाद देने पहुंचे आजसू सुप्रीमों सुदेश महतो।

location_on Gola
access_time 14-May-25, 09:13 PM

रामगढ़ के राजीव सिनेमा हॉल के संचालक पूर्व विधायक आर एन सिंह का निधन।

location_on Ramgarh
access_time 12-May-25, 07:21 AM

प्रखंड सभागार गोला में जन वितरण प्रणाली की आकस्मिक बैठक हुई संपन्न, लाभुकों को दो माह का मिलेगा अतिरिक्त राशन।

location_on Gola
access_time 12-May-25, 06:30 AM

बेमौसम बरसात ने किसानों पर बरपाया कहर,फसलों को पहुंचा भारी नुक्सान, किसानों ने संबंधित विभाग से मुआवजा देने की मांग की।

location_on Gola
access_time 12-May-25, 06:25 AM


Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play