■प्राईम अस्पताल में भारी मात्रा में भ्रूण हत्या भी की जाती हैःकमलेश कुमार महतो
रामगढ़: रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के स्वास्थ्य विभाग के विधायक प्रतिनिधि कमलेश कुमार महतो ने शुक्रवार को प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि जिला के रामगढ़ कैथा स्तिथ प्राईम अस्पताल की पूर्व में भी काफ़ी इश्की शिकायते आई थी मनमानी तरीके से बिल बनाया जाता है जिसकी शिकायत मिलने के बाद जब मैं अस्पताल पहुंचा तो देखा कि डिलिवरी मरीज का 44 हजार 500 का बिल बना दिया था जब सिविल सर्जन से फोन कराएं तो 2500 रुपया वापस कर रही थी इस तरह से काफ़ी गरीबों की दिक्कते होती हैं, जबकी दुसरे अस्पताल में 16 से 18 हजार में होता है, मरीज के पास पैसा नहीं होने के कारण ज्वेलरी बंधक कर पैसा चुकाया जब मैं वहां पहुंचा तो देखा आजसू के कुछ नेता लोगो को बुला कर धमका कर पैसा लिया जाता है जो भी युवक थे वंहा पर शराब के नशे में थे जब बिल जमा करने को बोला गया की 44500 रुपैया जमा कर दीजिए तो कर दिया गया लेकीन बिल देता है 50000 हजार रुपैया का इस अस्पताल में पहले भी सिकायते आई है कि भारी मात्रा में भ्रूण हत्या भी की जाती है जिशका बिल नही दिया जाता है साथ ही कोई पूछने पर बता दिया जाता है की बुखार व पेट दर्द का मरीज था इस तरह में भोली भाली जनता को ठगने का कार्य किया जाता है जिसको देखते हुए आज उपायुक्त जिसमें 4000 रुपैया डिस्काउंट दिखाता है जिसको देखते हुए आज रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा व पुलिस अधीक्षक रामगढ़ पियूष पांडे, सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कुमार रजक को आवेदन सौंपा सिविल सर्जन महोदय ने इस पर कार्यवाही करने की बात कही और इस अस्पताल को जल्द से जल्द जांच कर बंद किया जाएगा।