place Current Pin : 822114
Loading...


हजारीबाग के विधायक मनीष जायसवाल पहुंचे गोला प्रखंड के बेटूलकलां

location_on रामगढ़ access_time 07-Dec-22, 09:18 AM

👁 212 | toll 95



Journalist Danish Patel check_circle -1.0 star
Public

यहां विखंडित हुए प्रतिमा के पुनर्स्थापना के लिए ग्रामीणों को सौंपा ढाई फीट का शिवलिंग सदर विधायक के पहुंचते ही खुशी से कई सनातनियों की छलकी आंखें स्वागत में जय श्री राम के नारे से गुंजायमान हुआ वातावरण सनातन धर्म पर कुठाराघात का प्रयास करने वाले विधर्मीयों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर जल्द रामगढ़ एसपी से करेंगे मुलाकात: मनीष जायसवाल गोला(रामगढ़)। मंगलवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र स्थित रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोला प्रखंड के बेटूलकला गांव हजारीबाग सदर के विधायक मनीष जायसवाल और बीजेपी के युवा नेता राजीव जायसवाल पहुंचे। ज्ञात हो की गोला प्रखंड के बेटूलकला पंचायत के बंदरचूंवा के बड़ासयाल पहाड़ी पर स्थित शिव मंदिर के शिवलिंग को कुछ असामाजिक तत्वों और विधर्मीयों के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। उसके बाद गांव के बीच अवस्थित हनुमान पूजन स्थल और अन्य जगहों पर प्रतिबंधित मांस फेंक दिया गया।गांव के शांति को भंग कर माहौल को सांप्रदायिक बनाने का भरसक कुत्सित प्रयास किया गया।इसकी जानकारी गांव के प्रबुद्धजनों ने बीजेपी के नेता राजीव जायसवाल को दी। जिसके बाद राजीव जायसवाल ने गांव जाकर ग्रामीणों से मुलाकात कर घटनाक्रम की जानकारी ली थी। उन्होंने हो बाद में इस मामले की जानकारी हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल को दी थी। विधायक मनीष जायसवाल से गांव के लोगों ने हजारीबाग में मिलकर भी इस मामले से उन्हें अवगत कराते हुए इस पर संज्ञान लेने का आग्रह किया था । उसी निमित मंगलवार की सुबह विधायक मनीष जायसवाल यहां पहुंचे।विधायक मनीष जायसवाल को अहले सुबह अपने बीच पाकर खुशी से कई सनातनियों की आंखें छलक उठी तो कई लोग नगाड़े ही थाप और ढोल – तासे की गड़गड़ाहट के साथ नाचने- झूमने लगे। नेताद्वय का ग्राम प्रवेश से पूर्व ग्राम वासियों ने गर्मजोशी से फूल- माला पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात पारंपरिक रीति- रिवाज और पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ भगवा ध्वज हाथों में लहराते हुए और एक ही नारा एक ही नाम- जय श्रीराम जय श्रीराम, राम लखन जानकी- जय हनुमान की, हर हर महादेव, भारत माता की जय, वंदे मातरम्, धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो, गौ हत्या बंद करो… जैसे धार्मिक नारे के साथ मनीष जायसवाल जिंदाबाद और राजीव जायसवाल जिंदाबाद के नारे से पूरे वातावरण को गुंजायमान करते रहें। गांव पंहुचने के बाद घटना स्थल का दोनों नेताओं ने निरीक्षण कर जायजा लिया।फिर ग्रामीणों को विखंडित हुए शिवलिंग की पुनर्स्थापना के लिए ढाई फीट का शिवलिंग सौंपा। यहां विधायक मनीष जायसवाल ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि जल्द ही मंदिर का शुद्धिकरण कर शिवलिंग की हर्षोल्लास पूर्वक स्थापना करें। उन्होंने ग्राम वासियों को वचन देते हुए कहा कि हम लोग भी उस दिन अपने लोगों के साथ सनातन धर्म के सम्मान में और आपके हौसला अफजाई के लिए उपस्थित जरूर होंगे। विधायक मनीष जायसवाल ने घटना की पूरी जानकारी स्थानीय लोगों से लेने के बाद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की हम सनातन धर्मावलंबी सभी धर्मों का सम्मान करते हैं।लेकिन हमारे सनातन धर्म पर चारों ओर से कुठाराघात हो रहा है। जिस धर्म में हमारा जन्म हुआ और हम मानते हैं उसी धर्म में जीते हुए मरने का हमारा अधिकार है। लेकिन धर्मांतरण के अलावे अन्य प्रकार का प्रलोभन और जबरन प्रयास कर हम सनातन धर्मावलंबियों को अपने धर्म में धर्म परिवर्तित कराने का खेल झारखंड में धड़ल्ले से चल रहा है। उन्होंने सनातन धर्मावलंबियों को जागृत होते हुए सनातन धर्म पर कुठाराघात करने वाले विधर्मी या असामाजिक तत्वों को एकजुट होकर कठोर जवाब देने का अपील किया साथ ही कहा की हमारे धर्म पर प्रहार करने वालों को हमारा संदेश है कि हम अमन मनपसंद लोग हैं हमें परखने की भूल मत करना। विधायक श्री जायसवाल ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सनातन धर्म पर कुठाराघात का नापाक हरकत करने वाले विधर्मीयों की जल्द पहचान कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर हम जल्द रामगढ़ एसपी से भी मिलेंगे और जरूरत पड़ी तो आंदोलन से भी बाज नहीं आएंगे। भाजपा नेता राजीव जायसवाल ने विधायक मनीष जायसवाल का आभार जताते हुए कहा कि आपके आने से हमारा भी हिम्मत बढ़ा और संपूर्ण ग्रामवासियों का मनोबल ऊंचा हुआ है। राजीव जायसवाल ने कहा कि इस मामले में अब तक सिर्फ एक की गिरफ्तारी हुई है। जबकि सरकार और प्रशासन को इस मामले को सजगता से लेना चाहिए। ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो और समाज में अमन चैन कायम रह सके। विधायक मनीष जायसवाल के बेटूलकला पहुंचने से पूर्व हजारीबाग से यहां आने के क्रम में मांडू और गोला चौक पर स्थानीय लोगों ने जबरदस्त स्वागत किया। मांडू में स्थानीय लोगों के साथ सुबह की पहली चाय की चुस्की भी उन्होंने ली। मौके पर विधायक मनीष जायसवाल के साथ उनके सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, भाजपा नेता दामोदर प्रसाद, जितेंद्र कुमार साहू, महेश प्रसाद, मोहन कुमार, सिकेंद्र कुमार, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित स्थानीय भाजपा नेता संतोष तिवारी, बीजेपी रामगढ़ के जिला मंत्री रमेश वर्मा, भाजयुमो रामगढ़ के जिला महामंत्री मनसू बेदिया, बबली सिंह, महेंद्र प्रसाद, प्रितम झा, दिवाकर चक्रवर्ती, प्रदीप महतो, विकाश यादव, अरविंद जयसवाल,विनित यादव, बिक्की महतो, राहुल पासवान, सचिन करमाली, संजीत महतो, पवन कुमार पटेल, सुंदर यादव , सुकेन्द्र कुमार, भास्कर कुमार, सुकर महतो, दिवाकर सहित सैंकड़ों ग्रामीण महिला – पुरुष उपस्थित रहे ।



More from Journalist Danish Patel :

गोला मार्केटिंग कांप्लेक्स निर्माण को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में हुआ बैठक का आयोजन

location_on Ramgarh
access_time 23-May-25, 06:26 AM

समाजसेवी सह शिक्षक चंद्रशेखर महतो की बेटी की शादी समारोह में गोला आशिर्वाद देने पहुंचे आजसू सुप्रीमों सुदेश महतो।

location_on Gola
access_time 14-May-25, 09:13 PM

रामगढ़ के राजीव सिनेमा हॉल के संचालक पूर्व विधायक आर एन सिंह का निधन।

location_on Ramgarh
access_time 12-May-25, 07:21 AM

प्रखंड सभागार गोला में जन वितरण प्रणाली की आकस्मिक बैठक हुई संपन्न, लाभुकों को दो माह का मिलेगा अतिरिक्त राशन।

location_on Gola
access_time 12-May-25, 06:30 AM

बेमौसम बरसात ने किसानों पर बरपाया कहर,फसलों को पहुंचा भारी नुक्सान, किसानों ने संबंधित विभाग से मुआवजा देने की मांग की।

location_on Gola
access_time 12-May-25, 06:25 AM


Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play