रिपोर्ट:दानिश पटेल
गोला(रामगढ़): दिनांक 05/12/2022 को बैंक ऑफ इंडिया, बनतारा द्वारा किसान हायस्कुल, डभातु में लोक अदालत के अंतर्गत रीन मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के तहत 582 एनपीए खाताधारकों को नोटिस भेजे गए। आज 155 खाताधारकों ने समझौता शिविर में हिस्सा लेकर इस शिविर को सफल बनाया। इस शिविर में 155 खातों में बकाया राशि 88 लाख को 37 लाख में समझौता हुआ। इस अवसर पर किसान हाई स्कुल डभातु में लोक अदालत के चेयरमैन डॉ. प्रदीप कुमार चौरसिया, अरुण कुमार गुप्ता, डी. बैठा, आंचल प्रबंधक वी. वी. किशोर सर, अग्रणी जिला प्रबंधक संजीव कुमार, एआरडी से मुख्य प्रबंधक सुब्रत शर्मा, वरीय प्रबंधक श्रीहर्श, शाखा प्रबंधक चन्दन कुमार ठाकुर, वित्त अधिकारी चंद्रकांत क्षीरसागर, एवं बैंक बीसी रचिया महतो, हरिश महथा, मंजु देवी, अभिषेक कुमार, महानन्द महतो, ममता रंजन, राबिया खातुन, मो. नौशाद, बिन्दु कुमारी, विजय प्रजापति आदि उपस्थित थे।