रजरप्पा(रामगढ़): डीएवी पब्लिक स्कूल रजरप्पा में तीन दिवसीय खो खो टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिसका उद्घाटन दो दिसंबर को महाप्रबंधक पी एन यादव द्वारा किया जाएगा. जबकि विशिष्ट अतिथि डीएवी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी डॉ उर्मिला सिंह होंगी. टूर्नामेंट दो दिसंबर से चार दिसंबर तक चलेगा. जिसमें बिहार और झारखंड के 65 विद्यालयों से लगभग 600 खिलाड़ी भाग लेंगे. खेलकूद की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसकी जानकारी प्राचार्य एस के झा ने दी.