रामगढ,झारखंड: रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड के मगनपुर बाजारटांड़ से कब्रिस्तान तक निर्माण कराये गए पीसीसी रोड एक माह में ही दम तोड़ना शुरू कर दिया है। पीसीसी रोड उखड़ना शुरू हो गया है। कुछ ही दिनों में उक्त सड़क पर लोगों का चलना फिरना दूभर हो सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक को पीसीसी ढलाई के समय ही गुणवत्ता युक्त मेटेरियल लगाने को कहा गया, लेकिन संवेदक ने मनमानी कर रोड को जैसे तैसे बना दिया। परिणाम सड़क की स्थिति बदतर होने लगी है। बताया जाता है कि उक्त पथ समेत कई अन्य पथ के पीसीसी व कालीकरण का निर्माण कार्य मेसर्स सागर आनंद कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला हुआ है। जिसकी लागत करीब चार करोड़ रुपए बताई गई है। इस पैकेज पर लगभग तीन किलोमीटर पीसीसी रोड बनाया जाना है। अबतक करीब डेढ़ किलोमीटर पीसीसी रोड बनाया गया है। निर्माण किये गए सभी पीसीसी का हाल एक जैसा है। समय रहते रोड निर्माण की जांच व संवेदक पर कार्रवाई नहीं कि जाती है तो करोड़ो रूपये लूट खसोट हो सकता है। इस संबंध में निर्माण कार्य के साइड इंचार्ज जयप्रकाश महतो ने बताया कि रोड जैसा भी बने, बनने से मतलब है। संवेदक कोई मामूली आदमी नहीं है। ऊंची पहुंच रखने वाला है। मगनपुर पंचायत के मुखिया नुरुल्लाह अंसारी ने बताया कि बालू, सीमेंट, चिप्स आदि घटिया किस्म के लगाने का ग्रामीणों ने विरोध भी किया, लेकिन संवेदक अपनी दंबगई दिखाते हुए जैसे तैसे रोड को पीसीसी कर दिया। रोड का उखड़ना शुरू हो गया है। संवेदक के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है।