गोला(रामगढ़):गोला रोड रेलवे स्टेशन के साइडिंग से हो रहे आयरण ओर की ढुलाई में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।बताया जाता है कि यहाँ से प्रतिदिन दर्जनों हाइवा से क्षेत्र के इनलैंड पवार प्लांट,बीएमएल, आनंदिता,आलोक स्टील, झारखंड इस्पात,एंव माँ छिन्नमस्तिका, प्लांटों में ऑवर लोड गाड़ियों के द्वारा लगातार बैखोफ ढोया जा रहा है। इसके लिए सरकारी मापदंड को भी दरकिनार कर दिया जाता हैं।वही इसे लेकर परिवहन विभाग द्वारा कभी भी कोई कार्रवाई नही किये जाने से कार्य में लगे लोगों का मनोबल दिनोदिन बढ़ते जा रहा है।वही व्यस्ततम मार्ग से होकर ओवर लोड वाहनों के गुजरने से आये दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।साथ ही आबादी वाले क्षेत्र में इस तरह के कारोबार होने से पूरा इलाका प्रदूषण से प्रभावित होते जा रहा है।स्थानीय लोगों ने बताया कि आयरन ओर के ढुलाई के समय सड़कों पर पानी का छिड़काव निरंतर करते रहना है लेकिन कार्य से जुड़े लोग अपनी ऊंची पहुँच का धोस दिखाकर दिनभर में एक दो बार ही पानी का छिड़काव कर अपनी जिम्मेदारियों से छुटकारा पा लेते है। इधर ग्रामीणों ने बताया कि प्रदूषण ओर ओवर लोड की शिकायत कई बार विभागों से की गई।लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता हैं। इस संबंध में परिवहन विभाग के अधिकारियों से पछ लेने का प्रयास किया गया।लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नही किया।