place Current Pin : 822114
Loading...


गोला के बेटूल कलां स्थित शिव मंदिर के लिए हजारीबग के सदर विधायक मनीष जायसवाल देंगे नया शिवलिंग।

location_on रामगढ़ access_time 30-Nov-22, 06:20 AM

👁 292 | toll 171



Journalist Danish Patel check_circle 5.0 star
Public

गोला(रामगढ़)। जिला के गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत बेटूलकला पंचायत के बंदरचुवा गांव स्थित सयाल पहाड़ पर स्थित शिव मंदिर में विगत 6 नवंबर को असमाजिक तत्वों के द्वारा शिवलिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया था। जिसके बाद इस मामले ने काफी तुल पकड़ लिया था। इस मामले को लेकर पुर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी जी ने भी ट्वीट किया था। ग्रामीणों ने इस मामले की सूचना पुलिस प्रशासन को भी दी थी। वही प्रशासन के द्वारा इस मामले की जांच करने की बात कही गई थी। किंतु इस पर कोई कारवाई नहीं हुई। वही क्षतिग्रस्त शिवलिंग के बारे में जब ग्रामीणों ने बीजेपी रामगढ़ विधानसभा के युवा नेता राजीव जायसवाल को अवगत कराया था. वही इस मामले से राजीव जयसवाल ने जब सदर विधायक मनीष जायसवाल को अवगत कराया। तत्पश्चात बेटूलकला के ग्रामीणों ने आज सदर विधायक मनीष जायसवाल से मुलाकात कर उक्त घटना से अवगत कराया। वही सदर विधायक मनीष जायसवाल ने ग्रामीणों को शिवलिंग देने की बात कही। वही विधायक ने कहा कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत लोगों के हर सुख दुःख में शामिल हो संकू इसके प्रयासरत रहता हुं। वही इसको लेकर ग्रामिणो में हर्ष है। मालुम हो की शिव मंदिर चारों ओर जंगलों से घिरा हुआ ऊंची पहाड़ी पर स्थित हैं। मंदिर तक पहुंचने के लिए सुगम रास्ता नही है। लोग हर सप्ताह के सोमवार को पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं।वही मुलाकात करने वालो में बीजेपी के वरिष्ट सह पुर्व मुखिया प्रत्याशी महेंद्र प्रसाद, बीजेपी नेता बबली सिंह, राहुल पासवान,सल्लू महतो, सुधीर महतो, महेश बेदिया, सकलू महतो उपस्थित थे।



More from Journalist Danish Patel :

चितरपुर के मारंगमर्चा गांव में मंडा पर्व का युवा समाजसेवी पीयुष चौधरी ने फीता काट कर किया उद्घाटन।

location_on चितरपुर
access_time 19-Apr-24, 11:15 AM

माँ छिन्नमस्ता इंटर कॉलेज, गोला के संस्थापक की 22 वीं पूण्यतिथि मनाई गई

location_on गोला
access_time 19-Apr-24, 11:11 AM

माँ छिन्नमस्ता इंटर कॉलेज, गोला के संस्थापक की 22 वीं पूण्यतिथि मनाई गई

location_on गोला
access_time 19-Apr-24, 11:11 AM

बिग ब्रेकिंग: गोला के वनांचल फैक्ट्री में मजदूरों के बीच लड़ाई, चाकू के वार से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल,घटना के बाद फैक्ट्री में निर्माण कार्य बंद।

location_on गोला
access_time 25-Mar-24, 10:23 PM

गोला पुलिस और बरलंगा पुलिस ने निकाला फ्लैक मार्च,शांति और सद्भावना के साथ होली मनाने की अपील।

location_on गोला
access_time 25-Mar-24, 08:20 AM


Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play