■सोसोखुर्द में खेल मैदान की भूमि पर खेतीबाड़ी की जा रही है, लगभग दो लाख रुपये की निकासी की गई है:लोकपाल
■जांच में अनियमितता पाई गई, दोषी कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी:लोकपाल
रिपोर्ट:दानिश पटेल
गोला(रामगढ़): रामगढ़ लोकपाल डॉ सुदेश्वर प्रसाद सिंह ने गोला प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गोला प्रखंड के मगनपुर पंचायत के महलीडीह गांव निवासी मालती देवी पति स्व.इंद्रदेव महतो के जमीन में बिना डोभा निर्माण के ही राशि की निकासी के मामले पर लाभुक के शिकायत के आलोक में स्थल की जांचपड़ताल करने पहुँचे । वही लाभुक मालती देवी व अन्य ग्रामीणों से इस मामले पर पूछताछ की तो डोभा निर्माण किये बिना ही राशि की निकासी कर ली गयी । लाभुक की शिकायत पर लोकपाल ने गोला बीडीओ संतोष कुमार को लेटर जारी कर स्थल की जांच कर 21 नवम्बर तक रिपोर्ट सौपने की बात कही थी । वहीं दूसरा अन्य मामला सोसोखुर्द में मनरेगा योजना अंतर्गत खेल मैदान का समतलीकरण कर निर्माण करवाना था ,पर उक्त भूमि पर खेतीबाड़ी की जा रही है । यहाँ भी लगभग दो लाख रुपये की निकासी की गई है ।वही लोकपाल रामगढ ने कहा कि यह दोनों मामले की स्वयं जांच करने पहुंचे हैं सरकार के द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं का जायजा लेना हमारा कार्य है जांच में अनियमितता पाई गई दोषी कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी । लोकपाल के दौरे से कई मनरेगाकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है ।मौके पर कई ग्रामीण मौजूद रहे ।