■ डीएमएफटी मद से निर्माणाधीन पुल एवं आंगनवाड़ी केंद्र में हुए कार्यो का लिया जायजा
■ उत्क्रमित मध्य विद्यालय चोकरबेड़ा का औचक निरीक्षण कर हुई बच्चों से रूबरू, रचनात्मक तरीके से बच्चों को शिक्षा देने एवं सरकार की सभी सुविधाएं ससमय बच्चो को उपलब्ध कराने का दिया निर्देश।
रिपोर्ट:दानिश पटेल
रामगढ़: गुरुवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने रामगढ़ जिला अंतर्गत गोला प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पूर्व सोसोकला पंचायत में डीएमएफटी मद से निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण कर अब तक हुए कार्यों का जायजा लिया। मौके पर उपायुक्त ने पुल के अप्रोच रोड का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करते हुए आम जनों के लिए पुल को शुरू करने का निर्देश दिया।
सोसोकला पंचायत के उपरांत उपायुक्त ने नावाडीह पंचायत में डीएमएफटी मद से निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए संवेदक को ससमय कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया वही इसके लिए उपायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को नियमित रूप से स्थल का निरीक्षण कर कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
दौरे के क्रम में उपायुक्त ने नावाडीह पंचायत में मध्य विद्यालय चोकरबेड़ा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों से रूबरू हुई एवं लंबा समय उनके साथ व्यतीत किया। उपायुक्त ने बच्चों से उनकी शिक्षा एवं विद्यालय के माध्यम से उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। मौके पर उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जो भी सुविधाएं बच्चों को दी जानी है उन्हें बच्चों को ससमय उपलब्ध कराने एवं रचनात्मक तरीके से बच्चों को शिक्षा देने का निर्देश दिया वही उपायुक्त ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने एवं जीवन में आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दी।
इस दौरान जिला योजना पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला, सहायक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, डीएमएफटी टीम लीड एवं सदस्यों सहित अन्य उपस्थित थे।