■असम के गुवाहाटी में आयोजित 22 वांं पारा नेशनल स्विमिंग में जितेंद्र को मिला कांस्य पदक
रिपोर्टः दानिश पटेल
रामगढ़। चितरपुर चितरपुर प्रखंड के लारी निवासी दिव्यांग जितेंद्र पटेल को 22 वा पारा नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक प्राप्त हुआ है। जैसे अपने जिला रामगढ़ आने पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया रामगढ़ जिला सिविल सर्जन प्रभात कुमार जिला खेल पदाधिकारी रूपा तिर्की मैडम, युवा समाजसेवी विजय मेवाड़,दिव्यांग परिवर्तन फाउंडेशन के डायरेक्टर मो अतहर अली,संदीप करमाली ने पुष्पगुच्छ देकर और साल ओड़ाकर सम्मानित किया जानकारी के अनुसार गुवाहाटी में आयोजित प्रतियोगिता में झारखंड के कई दिव्यांग खिलाड़ी भाग लिए थे इसमें से फ्रीस्टाइल 50 मीटर में देवघर के हरिलाल टुडू को सिल्वर गोल्ड जितेंद्र पटेल को रामगढ़ से कांस्य पदक प्राप्त किया. बताते चलें कि इस प्रतियोगिता में अब तक जितेंद्र पटेल को 6 मेडल मिल चुके हैं. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम मेरे लिए काफी सफल रहा भविष्य में इससे बेहतर करने का प्रयास करेंगे.उन्होंने प्रोत्साहित करने पर सबों का आभार प्रकट किया है।