रामगढ़: दिनांक 14 नवंबर 2022 को " बाल दिवस " के अवसर पर " ज्ञान संवर्धन समिति " द्वारा पारसोतिया स्थित ज्ञान मंदिर विद्यालय में बहुआयामी प्रतिभा का विकास हेतु विज्ञान से संबंधि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाध्यापिका इला रानी पाठक , निदेशक ज्ञान ब्रह्म पाठक एवं छावनी परिषद के मनोनीत सदस्य कीर्ति गौरव के उपस्थिति में संपन्न हुआ। विज्ञान प्रदर्शनी का सफलतापूर्वक उद्घाटन किया । विद्यार्थियों ने स्वप्रेरणा से आचार्यों के मार्गदर्शन में अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया जिसमें समग्र विकास का चिंतन था । सामूहिक क्रियाकलाप द्वारा व्यक्तिगत हुनर की आवश्यकता सर्वमान्य है । इससे अपने आचार्य एवं आचार्य के द्वारा के निर्देशन में विद्यालय के भैया बहन बलों द्वारा कुछ प्रयास किए गए भाग लेने वाले रामगढ़ जिला के अभिभावक गणमान्य व्यक्ति आए और बच्चों को शुभ आशीष शुभ आशीर्वाद दिए इस प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के मॉडल जैसे जल संरक्षण सौर ऊर्जा विद्युत जल परियोजना पवन ऊर्जा ग्लोबल वार्मिंग जल चक्र सौर कुकर कृषि विकास प्रोजेक्टर झारखंड की एक झलक दिन रात का बनना चल शुद्धीकरण गोबर गैस आदि ओसी मॉडल प्रस्तुत विज्ञान शिक्षक मेघनाथ सिंह के देखरेख में यह कार्य संपन्न हुआ इस अवसर पर
नेमचंद्र प्रसाद, रामाबल्लभ पांडे , स्मृति सौरभ,नेहा कुमारी, लालजी प्रसाद, अमृता देवी ,बबिता देवी, प्रीति कुमारी पूजा ,राजेश चटर्जी ,आदि उपस्थित थे।