जिला प्रशासन अभिलंब निर्दोष हिंदुओं पर हुए प्राथमिकी को वापस ले: डॉ बिरेन्द्र साहु
प्राथमिकी वापस नही होने पर विहिप प्रांत स्तरीय आंदोलन चलाएगी:डॉ बिरेन्द्र साहु
रामगढ़।विश्व हिन्दू परिषद झारखंड के प्रांत मंत्री डॉ बिरेन्द्र साहु ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर कर कहा कि रामगढ़ में छठ महापर्व के अवसर पर छठ मार्ग को अपवित्र करने की घटना पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री डॉ बिरेन्द्र साहु ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा छठ महापर्व स्वच्छता एवं पवित्रता का पर्व है। इस छठ महापर्व में तालाब जाने का मार्ग को असामाजिक तत्वों के द्वारा अंडा के टुकड़े सहित गंदगी फेंक कर अपवित्र करने का कुकृत्य किया गया, जिसका जितना निंदा किया जाए वह कम है। घटना के बाद पुलिस के तुष्टीकरण नीति के कारण हिंदू समुदाय के 24 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है, प्रशासन के इस रवैया से हिंदू समाज में आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन से प्रश्न करते हुए कहा आखिर प्रशासन हिंदू समाज से क्या चाहता है? डॉ साहू ने कहा हिंदू समाज को कमजोर न समझा जाए। जिला प्रशासन अभिलंब निर्दोष हिंदू समुदाय पर हुए प्राथमिकी को वापस ले, अन्यथा बाध्य होकर विश्व हिंदू परिषद प्रांत स्तरीय आंदोलन चलाएगी।