गोला (रामगढ़)। रामगढ़ जिला के गोला थाना क्षेत्र के बेटुलकलां पंचायत के बंदरचुआं के समीप बांड़ा सायल पहाड़ में बने शिव मंदिर के शिवलिंग को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़े गए मामले का स्थानीय पुलिस के साथ जांच टीम ने स्थल पहुंच कर जाएजा लिया। इस मामले को लेकर लोगों ने थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराई है। दर्ज केस के आलोक में मंगलवार को इंस्पेक्टर राजेश कुमार व थाना प्रभारी सिद्धांत के नेतृत्व में आठ सदस्यीय जांच टीम ने घटना स्थल पहुंच कर मंदिर का निरीक्षण किया। हालांकि टीम में शामिल पुलिस कर्मी इस संबंध में किसी भी तरह की जानकारी देने से साफ इंकार कर दिया। इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी गई है। 10 दिनों के अंदर असामाजिक तत्व पुलिस की गिरफ्त में होंगे। उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बांड़ा सायल पहाड़ वर्षों से लोगों के लिए आस्था का केंद्र रहा है। खास कर मकरसंक्रांति और शिवरात्री में यहां भव्य मेला का आयोजन होता है।
मौके पर सअनि प्रदीप दुबे, महेन्द्र प्रसाद, रथु महतो, अर्जुन महतो, नेमचंद महतो, देवनारायण महतो, महेश बेदिया, जगेश्वर बेदिया, दिवाकर चक्रवर्ती, रोहित महतो व अन्य उपस्थित थे।