रामगढ़। विश्व हिन्दू परिषद,
दुर्गा वाहिनी रामगढ जिला संयोजिका अनामिका श्रीवास्तव ने शनिवार को प्रेस ब्यान जारी कर कहा कि ज्ञात हो कि छठ पूजा के समय असमाजिक तत्वों के द्वारा छठ व्रतियों के रास्ते पर हड्डियाँ और अंडे के छिलके फेंके गए थे, जिसको लेकर सामाजिक संगठनों द्वारा थाने में आवेदन दिया गया था और कार्यवाई की मांग की गई थी, लेकिन उसके उलट रामगढ के सारे समाजसेवियों पर ही उल्टे एकतरफा दबाव देने की मंशा से बिना जांच किए फर्जी केस कर दिया गया, शनिवार को रामगढ़ के चट्टी बाजार के मेन रोड पर गोवंश की निर्ममता पूर्वक हत्या कर उसके सर को फेंक दिया गया। ये असामाजिक लोग रामगढ में अराजकता और भय का माहौल बना कर अशांति फैलाना चाहते हैं..!! प्रशासन को निष्पक्ष कार्यवाई करते हुए दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करना चाहिए...!! मामले को लेकर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को पत्र लिखकर रामगढ़ में अराजक माहौल बनाने वाले की सूचना दी जाएगी...!! अंततः रामगढ एसपी से हम मांग करते हैं कि Cctv सहित सभी संभव जांच की जाये और दोषियों को कठोर दण्ड दें, जितने भी समाजसेवियों पर बिना प्रमाण केस किया गया है उसे अविलंब वापस लें।