धनबाद: श्री श्याम भक्त मंडल द्वारा 4 नवंबर को 17 नवंबर कोश्री श्याम गुणगान महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. श्री श्याम भक्त मंडल के अध्यक्ष रितेश शर्मा ने बताया कि महोत्सव हीरापुर स्थित अग्रसेन भवन के सामने दुर्गा मंदिर प्रांगण में होगा. महोत्सव में बाबा श्याम का भव्य दरबार एवं भव्य अलौकिक श्रृंगार के साथ भजनों की गंगा बहेगी. कोलकाता के कारीगर भव्य दरबार को सजाएँगे. फूलों से भव्य श्रृंगार किया जाएगा. इस उत्सव में भजन गायक शुभम रूपम एवं सौरभ शर्मा भजन प्रस्तुत करेंगे. इस मौके पर मनोज खेमका, मिट्ठू सरिया, संदीप कटेसरिया, श्रीकांत अग्रवाल, संजय सरावगी, विक्की अग्रवाल, दिलीप गोयल, विजय अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, आशीष जिंदल, पवन मित्तल, जितेंद्र अग्रवाल, विक्की अग्रवाल सहित हीरापुर के सभी भक्त मौजूद थे.