रिपोर्ट:दानिश पटेल
रामगढ़: गोला प्रखंड के मगनपुर पंचायत में आयोजित शिविर का विधायिका रामगढ़ ममता देवी एवं उपायुक्त माधवी मिश्रा ने किया निरक्षण
रामगढ़: राज्य सरकार के निर्देशानुसार "आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार" कार्यक्रम 2022 का आयोजन दो चरणों पहला 12 से 22 अक्टूबर एवं दूसरा 1 से 14 नवंबर तक जिले के सभी पंचायतों में किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को गोला प्रखंड के मगनपुर पंचायत के (बाजार टाँड़, मगनपुर) में शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान विधायिका रामगढ़ ममता देवी एवं उपायुक्त, रामगढ़ माधवी मिश्रा ने गोला प्रखंड अंतर्गत मगनपुर पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर का निरिक्षण किया।
इस दौरान विधायिका ममता देवी ने राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहां की सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। "आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार" कार्यक्रम के माध्यम से आप सभी ग्रामीण सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकते हैं वही अपनी विभिन्न प्रकार की समस्याओं का भी निष्पादन करा सकते हैं। मौके पर उन्होंने सभी ग्रामीणों को शिविर का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने एवं अन्य लोगों को भी सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक करने की सभी से अपील की।
शिविर के दौरान उपायुक्त, रामगढ़ माधवी मिश्रा ने सभी ग्रामीणों से कहा कि सरकार आप के कल्याण हेतु विभिन्न योजनाएं चला रही है कई बार जानकारी के अभाव में आप सभी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। इसी उद्देश्य राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में शिविर आयोजित कर आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को लाभान्वित किया जा रहा है। मौके पर उपायुक्त ने सभी को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के संबंध में जानकारी देते हुए इससे उन्हें होने वाले फायदों के प्रति अवगत कराया वहीं उपायुक्त ने सर्वजन पेंशन योजना, निराश्रित पेंशन योजना मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, योजना मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना पर जोर देते हुए ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ लेने के प्रति जागरूक किया साथ ही उपायुक्त ने सभी से कहा कि शिविर के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए हैं सभी ग्रामीण स्टालों पर जाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें एवं उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या है तो वे संबंधित पदाधिकारी से जानकारी लेकर अपनी दुविधाओं को दूर कर ले।
शिविर के दौरान विधायक एवं उपायुक्त ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण कर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
शिविर के दौरान विधायिका ममता देवी एवं उपायुक्त माधवी मिश्रा के द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र एवं परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। मगनपुर में आयोजित शिविर के, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला संतोष कुमार, मुखिया नुरुल्लाह अंसारी, अन्य जनप्रतिनिधियों सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।