■गोला का गोमती नदी छठ घाट में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी
■गोला में बड़े वाहनों की नो एंट्री कर दी गई थी तथा जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
गोला(रामगढ़)। लोक आस्था व सूर्य उपासना के चार दिवसीय छठ महापर्व के तीसरे दिन छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। वही कल सोमवार की सुबह को छठवर्ती सूर्योदय को अर्घ्य देंगे।
छठ महापर्व के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देने के लिए प्रखंड क्षेत्र के छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। गोला प्रखंड के रजरप्पा चौक के नजदीक के गोमती नदी छठ घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। छठ समितियों के द्वारा की गई सजावट देखने लायक हैं।
गोमती नदी में भगवान सूर्य की भव्य और आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई हैं।जिसकी विधिवत रूप से पूजा अर्चना की गई। प्रतिमा को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी तथा घाट को लाईट से बहुत अच्छे ढंग से सजाया गया हैं।
वही प्रखंड के हेमतपुर, डभातू,गोला,बरियातू आदि गावों के छठ घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को हजारों लोगों ने अर्घ्य अर्पित किया।
गोला में बड़े वाहनों की नो एंट्री कर दी गई थी।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से गोला प्रखंड प्रशासन के द्वारा गोला में बड़े वाहनों की नो एंट्री कर दी गई थी। वही छठ घाटों पर सुरक्षा के व्यापक तैयारी की गई थी। गोला में जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी तथा छठ घाटो में स्वास्थय विभाग के द्वारा मेडिकल टीम की भी तैनाती की गई थी।ताकी किसी भी छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो।