रिपोर्ट:दानिश पटेल
गोला(रामगढ़)।लोक आस्था और सूर्य उपासना का चार दिवसीय छठ महापर्व शुरु हो गया हैं।छठ घाट में छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नही हो इसलिए छठ घाट की साफ-सफाई की जा रही हैं।शनिवार को गोला प्रखंड विकास पदाधिकारी और गोला थाना प्रभारी सिद्धांत ने प्रखंड क्षेत्र के रजरप्पा चौक स्थित गोमती नदी छठ घाट सहित विभिन्न छठ घाटो का निरिक्षण कर छठ पूजा समितियों को साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था रखने का दिशा निर्देश दिया।मौके पर जनार्धन पाठक, जाकिर अख्तर आदि मौजूद थे।