■ साफ-सफाई व सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा
रामगढ़: आगामी छठ पर्व के मद्देनजर उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा के निर्देश पर शुक्रवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों के द्वारा छठ घाट पर साफ सफाई कार्यो व सुरक्षा दृष्टिकोण से किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया गया। मौके पर अधिकारियों के द्वारा छठ पूजा समिति के प्रतिनिधियों को पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु जल स्रोतों में बैरिकेडिंग, एंट्री एग्जिट प्वाइंट, यातायात प्रबंधन, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।