■निवर्तमान एसपी के समय मनमानी कर लोगों को परेशान करने वाले पुलिस वालों पर हो रही कार्रवाई
■एसपी ने रामगढ़ थाना के मुंशी सुनील को किया निलंबित
रामगढ़। जिला में वर्ष 2020 और 2021 में पुलिसिया आतंक से लोग त्राहिमाम है। जिला में आम लोगों को परेशान किया गया है। निवर्तमान एसपी के कार्यकाल के दौरान भ्रष्ट और मनमानी करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मियों का मनोबल सातवें आसमान पर था। लेकिन एसपी का तबादला होते ही ऐसे अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को परेशानी होने लगी है। जिला के नए एसपी पीयूष पांडे पदस्थापित होते ही ऐसे पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर कार्यवाई करते नजर आ रहे हैं। जिससे कि जिला के शांति प्रिय लोगों के बीच एक माहौल बनता दिख रहा है। जिला के एसपी पीयूष पांडे ने बरकाकाना में हुए सड़क दुर्घटना में लापरवाही बरतने वाले तीन ओपी प्रभारीयों को बदलकर अपनी मंशा जाहिर कर दी थी। अब एसपी ने लोगों को परेशान करने वाले और मनमानी करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई आरंभ कर दी है। इस क्रम में एसपी ने रामगढ़ जिला के मुंशी सुनील दत्त राय को निलंबित कर दिया है। रामगढ़ थाना के मुंशी सुनील दत्त राय के मनमानी और मनमर्जी की कहानी लंबी है। इनके खिलाफ कई शिकायत हो चुकी है। जिला के एसपी ने रामगढ़ थाना के मुंशी सुनील दत्त राय के मनमानी और मनमर्जी के खिलाफ कारवाई किया है। जानकारी के मुताबिक जिला के एसपी ने रामगढ़ थाना के मुंशी सुनील दत्त राय को बुधवार की शाम को निलंबित कर दिया है। वहीं एसपी ने मुंशी सुनील दत्त राय के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की भी पहल की है। जिससे कि जिला में पदस्थापित पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है। एसपी पीयूष पांडे के लगातार कार्रवाई से पुलिस विभाग के काम करने वाले लोगों का मनोबल बढ़ता दिख रहा है। आने वाले समय में जो भी पुलिस अधिकारी या कर्मी मनमर्जियां लोगों को परेशान करेगा। उस पर जिला के पुलिस अधीक्षक की कारवाई दिखाई देगी।