■पुलिस ने गोलपार निवासी नवाब बरकतउल्ला आरफी (उम्र-43वर्ष) को किया गिरफ्तार ।
■आरोपी अपने बर्थडे पार्टी में नाबालिक को बुलाकर उसको नशीला पदार्थ खिलाया।
रामगढ़।रामगढ़ जिले के शहर के गोलपार में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। महिला थाना रामगढ़ में शुक्रवार को एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में गोलापर निवासी नवाब बरकतउल्ला आरफी को गिरफ्तार किया गया है।
मामले को लेकर नाबालिग के घरवालों ने कहा कि आरोपी ने उसकी बेटी को अपने बर्थडे में बुलाकर उसको नशीला पदार्थ खिलाया।जिसके बाद उसके साथ गलत हरकत की और उसका वीडियो और फोटो ले लिया।
जिसे बाद में दिखाकर लड़की को शारीरिक संबंध बनाने और शादी के लिए दबाव दे रहा था। बाद में जब उक्त फोटो वायरल हुआ तो आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
मामले को लेकर महिला थाना प्रभारी बेंजारी बिरुआ ने बताया कि नाबालिग युवती की उम्र 17 साल और आरोपी की उम्र 43 साल है। मामले को लेकर कांड संख्या 22/22 दर्ज करते हुए आरोपी पर आईपीसी की धारा 76 और 4/8 पोक्सो एक्ट की धारा लगाई गई है। उन्होंने बताया कि सभी कागजी प्रक्रिया पूरा कर आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।